प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना: PMGKY एप्लीकेशन फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन व लाभ, योजना के मुख्य
परिचय
गरीबी ,गरीबी एक अविश्राप है जो किसी व्यक्ति के जीवन के आज के साथ साथ उसके आने वाले कल को भी प्रभावित करता है | गरीबी की अवस्था में व्यक्ति के जीवन में जीने के साधनों का आभाव रहता हैजिसके कारण उसे कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है| गरीबी का मूल कारण समाज में सामजिक आर्थिक और राजनितिक असमानता मूल कारण है| सन 1971 में हमारी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया जिसपर आने वाली अगली सरकारों ने भी काम किया परन्तु फिरभी आज भी ये देश कि सबसे बड़ी समस्याओ में से एक है|
योजना की पृष्टभूमि
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जब सत्ता में आये तबसे उनका एक नारा है “ सबका साथ सबका विकास “ | पर सबका विकास तब तक संभव नहीं है जब तक कि गरीबी को जड़ से खत्म नहीं किया जाए| इसके लिए जरूरी हैं कि गरीबो के लिए कुछ बहुत ही बेहतर किया जाए | इसी दिशा में एक योजना चलाई गई जिसका नाम है ” प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना “ |
योजना का प्रथम पहल
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत दिसम्बर 2016 में हुई| इसकी अवधी को मार्च 2017 तक रखा गया| इस योजना का उद्देश्य यह था कि गरीब खाता धारको के खातो में वह मुद्रा जमा कराई जा सके जो भ्रष्ट लोगो ने गलत तरीको से अपने पास रखा है| इस पहल के सहयोगी के रूप में विमुद्रीकरण कुछ हद तक लाभदायक रही |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के मुख्य तथ्य
योजना का नाम | प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा |
लाभार्थी | देश 80 करोड़ लाभार्थी |
उद्देश्य | गरीब लोगो को राशन पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
आज के संदर्भ में योजना का महत्व
यदि हम आज के संदर्भ में बात करे, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की वजह से कोरोना के इस दौर में गरीब को दो वक्त की रोटी नसीब हो रहा हैं| कोरोना वायरस के महामारी के चलते प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में तालाबंदी का ऐलान किया हैं। इसके चलते सभी कंपनी , दुकानें और अन्य सभी कार्यों को बंद करना पड़ा हैं| इस फैसले के बाद, गरीब लोगों का जिंदगी जो रोज कार्य करते हैं और खाते हैं, थम सी गयी हैं। उनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा हैं। प्रधानमंत्री जी ने इस योजना की शुरुवात करके उन सभी गरीबों को राशन की सब्सिडी देने की घोषणा की हैं। इस प्रकार हम यह कह सकते हैं कि इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता आज गरीबों की जान को बचाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं|
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की विशेषताएं
- योजना का उद्देश्य :- इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोग अपने घर पर रहें और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सामाजिक दूरी बनाकर रखें. इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न रहे.
- योजना के कुल लाभार्थी :- इस योजना के अंतर्गत निर्मला सीतारमण जी ने गरीब कल्याण अन्न योजना को भी लागू किया हैं, जिसके तहत देश के करीब 80 करोड़ लोगों को लाभ प्राप्त होगा, जोकि हमारे देश की कुल जनसंख्या का दो – तिहाई हिस्सा है|
- गरीब कल्याण अन्न योजना :- इस योजना के तहत ऐसे प्रत्येक व्यक्ति को मिलने वाले 5 किलो अनाज के अलावा अगले 3 महीने तक हर महीने अतिरिक्त 5 किलो चावल या गेंहू मुफ्त में मिलेगा. इसका मतलब यह है कि प्रत्येक परिवार को अगले 3 महीनों के लिए अपनी पसंद के 1 किलो दाल के साथ ही 10 किलोग्राम राशन मुफ्त में मिलेगा|
- योजना के घटक :- इस योजना को 2 घटकों में लागू कर गरीबों को सहायता दी जाएगी| इस योजना के पहले घटक में गरीबों को डीबीटी के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी| और दूसरे घटक के रूप में लोगों को खाद्य सुरक्षा के रूप में सहायता प्रदान की जाएगी| ताकि उन्हें तत्काल सहायता प्रदान हो सके|
- अतिरिक्त अनाज :- इस योजना में क्षेत्रीय प्राथमिकताओं और आवश्यक पोषण सेवन को ध्यान में रखते हुए इसमें अतिरिक्त अनाज को शामिल करना भी काफी सराहनीय कदम माना जा रहा है| इसके साथ ही वित्त मंत्री जी ने लोगों को यह आश्वासन दिया है कि लॉकडाउन के दौरान खाद्य उत्पादों और आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होगी|
- चिकित्सा बीमा :- वित्त मंत्री जी ने कॉविड 19 के साथ फ्रंटलाइन में लड़ने वाले लोगों के लिए प्रत्येक के लिए 50 लाख रूपये का चिकित्सा बीमा देने की घोषणा की है| इसमें पैरामेडिक्स, नर्स, आशा वर्कर्स और अन्य लोग जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों की सेवा कर रहे हैं, उन्हें शामिल किया जायेगा| इस योजना से लगभग 22 लाख लोगों को यह चिकित्सा बीमा का लाभ प्राप्त होगा|

योजना के तहत मिलने वाले लाभ
- पीएम – किसान योजना के तहत लाभ :- वित्त मंत्री जी के कोरोना वायरस राहत पैकेज में प्रधानमंत्री जी की पीएम – किसान योजना के तहत किसानों को लाभ प्रदान करने का ऐलान किया हैं| जिसके तहत लगभग 8.69 करोड़ किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अप्रैल के पहले सप्ताह में ही 2000 रूपये की पहली क़िस्त जमा करनी शुरू कर दी जाएगी|
- मनरेगा मजदूरों के वेतन में वृद्धि :- केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक मनरेगा मजदूरों के लिए 20 रूपये की बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी गई है| पहले मनरेगा मजदूरों को 182 रूपये का वेतन दिया जाता था| जिसे अब बढ़ा कर 202 रूपये कर दिया गया है| केंद्र सरकार मनरेगा वर्कर्स के लिए यह पहल दिहाड़ी मजदूरों को 2 हजार रूपये अतिरिक्त आय प्रदान करते हुए शुरू करेगी| इससे लगभग 5 करोड़ परिवारों को लाभ प्राप्त होगा|
- बुजुर्ग, विधवा एवं विकलांगों को छूट :- इस योजना के तहत विधवा, विकलांग एवं 60 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार 2 किस्तों में 1000 रूपये की छूट प्रदान करेगी| इससे लगभग 3 करोड़ गरीब लोगों को लाभ प्राप्त होगा|
- महिलाओं को सहायता :- वित्त मंत्री जी ने जन धन योजना के तहत 20 करोड़ महिलाओं के जन धन खाते में 3 महीने के लिए 5 – 5 सौ रूपये प्रतिमाह जमा करने का भी ऐलान किया है|
- उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त सिलिंडर :- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 8.3 करोड़ गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को सरकार 3 महीने के लिए मुफ्त में सिलिंडर प्रदान करेगी|
- स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कोलैटरल फ्री लोन :- ऐसी महिलाएं जो कि स्वयं सहायता समूह से संबंध रखती हैं, वे तत्काल प्रभाव से 10 लाख के स्थान पर 20 लाख रूपये तक का कोलैटरल फ्री लोन ले सकती हैं| इससे 7 करोड़ परिवारों पर प्रभाव पड़ेगा|
- दवाइयों की होम डिलीवरी :- कोरोना वायरस राहत पैकेज के साथ ही सीसीईए ने लोगों को उनके घरों में आवश्यक दवाइयां सुनिश्चित करने के लिए दवाइयों की होम डिलीवरी करने के लिए मंजूरी दे दी है| इससे लोगों को मेडिकल दुकानों में खरीदारों के बीच सामाजिक दूरी रखने के लिए सहायता होगी|
सरकार द्वारा प्रदान लोगो आर्थिक मदद
- संगठित एवं निर्माण क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए ईपीएफ (EPF) अंशदान :- केंद्र सरकार संगठित क्षेत्र के कमर्चारियों के हाथ में एवं उनके प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट में पैसे देना सुनिश्चित करना चाहती हैं| इसके अनुसार केंद्र सरकार अब नियोक्ता एवं कर्मचारी दोनों के लिए ईपीएफ योगदान का भुगतान करेगी| जिसमें लगभग 100 नियोक्ताओं को 3 महीने के लिए लगभग 24 % दिया जायेगा| इसके अलावा ऐसे कर्मचारी जो कि एक महीने में 1500 रूपये से भी कम की कमाई करते हैं, उन्हें 90 % दिया जायेगा| इस योजना के रेगुलेशन में यह संशोधन किया जा रहा है, कि इसमें 75 % राशि की नॉन – रिफंडेबल योग्य एडवांस्ड राशि यानि 3 महीने की मजदूरी की देने अनुमति दी जा रही हैं|
- सरकार के संविदा कर्मचारियों को पूर्ण वेतन :- इस राहत पैकेज में यह भी घोषणा की गई है कि परिधान (अपैरल) निर्यात के लिए केंद्र और राज्य टैक्स सब्सिडी जारी रहेगी| कोरोना वायरस के चलते होने वाली परेशानी के बाद भी सरकार के संविदा कर्मचारियों को पूर्ण वेतन का भुगतान किया जायेगा|
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का रिकैपिटलाइजेशन :- सीसीईए ने 1340 करोड़ रूपये के साथ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन को मंजूरी दी है| जिसके तहत 670 करोड़ रूपये केंद्र सरकार द्वारा दिया जायेगा और बाकी के 670 रूपये विभिन्न बैंकों द्वारा एकत्र किये जायेंगे| बैंकों के इस रिकैपिटलाइजेशन से उनकि पूँजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) में सुधार होगा|
इस योजना में शामिल होने वाले लाभार्थियों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के वे सभी गरीब लोग आएंगे| इनमें प्रवासी मजदूर, किसान, मनरेगा मजदूर, पेंशन प्राप्त करने वाले विधवा / बुजुर्ग / दिव्यांग लोग, जन धन खाता धारक महिलाएं, सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं, निजी कर्मचारी, उज्ज्वला योजना धारक, संगठित क्षेत्र के मजदूर एवं निर्माण क्षेत्र के मजदूर आदि लोग होंगे|
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की कुछ मुख्य विशेष बातें
योजना का लाभ | राशि / लाभ |
राशन कार्डधारक (80 करोड़ लोग) | अतिरिक्त रूप से 5 किलो राशन मुफ्त |
कोरोना योद्धा (डॉक्टर, नर्स, स्टाफ) | 50 लाख का बीमा |
किसान (पीएम किसान योजना में पंजीकृत) | 2000 / – (अप्रैल प्रथम सप्ताह में) |
जन धन खाताधारक (महिला) | 500 / – अगले तीन महीने |
विधुर, गरीब नागरिक, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक | 1000 / – (अगले तीन महीने के लिए) |
उज्जवला योजना | अगले तीन महीने तक सिलेंडर फ्री |
स्वयं सहायता समूहों | 10 लाख अतिरिक्त ऋण मिलेगा |
निर्माण मजदूर | उनके लिए 31000 Cr Fund का उपयोग किया जाएगा |
ईपीएफ | अगले तीन महीने के लिए सरकार द्वारा 24% (12% + 12%) का भुगतान किया जाएगा |
प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना के लाभ
- इस योजना का लाभ देश के सभी राशन कार्ड धारक लाभ उठा सकते है ।
- इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को राशन सब्सिडी प्रदान किया जायेगा ।
- देश के लोगो को तीन महीने तक गेहू 2 रूपये प्रतिकिलो और चावल 3 रूपये प्रतिकिलो की दर से राशन राशन की दुकानों पर दिया जायेगा ।
- प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना के अंतर्गत देश 80 करोड़ लाभार्थियों को 3 महीने तक 7 किलो राशन सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा ।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड :- इस योजना के तहत गरीबों को राशन प्राप्त करते समय अपने राशन कार्ड को साथ में लेकर जाना होगा|
- पहचान के लिए आवश्यक दस्तावेज :- इस योजना में लाभार्थियों को अपनी पहचान के लिए अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं पासपोर्ट आदि में से किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ सकती हैं इसलिये आप इन सभी की कॉपी अपने पास अवश्य रखें|
- आयु प्रमाण पत्र :- इस योजना में पेंशन धारकों को सहायता दी जा रही हैं, इसलिए आवेदक को अपने आयु प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता पड़ सकती हैं|
- जन धन खाते की पासबुक :- इस योजना में महिलाओं को अपने जन धन खाते से पैसे निकालने के लिए अपने साथ अपने जन धन खाते की पासबुक रखने की भी आवश्यकता होगी|
- मनरेगा कार्ड :- मनरेगा के मजदूरों की आय में वृद्धि की जा रही हैं इसका लाभ लेते समय लाभार्थी के पास उनका मनरेगा कार्ड होना आवश्यक हो सकता है. इसलिए लाभार्थी इसे भी अपने साथ रखें|
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
इस योजना के तहत दिए जाने वाले सभी वित्तीय लाभ लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खाते में दिए जायेंगे| इसके लिए आवश्यक दस्तावेज दिखाकर बैंक से प्राप्त कर सकते हैं| इसके अलावा अनाज का लाभ उन्हें सीधे ही राशन की दूकान में राशन कार्ड का इस्तेमाल करके दे दिया जायेगा| अतः इनके लिए उन्हें किसी भी प्रकार के आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है|
योजना की दूरगामी महत्व
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना राहत पैकेज कोरोना वायरस के इस दौर में गरीबों के पोषण को बनाये रखने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगा| साथ ही यह योजना मौजूदा समय में घबराहट की स्थिति को भी नियंत्रित करेगा|
आज के इस अशांति भरे वातावरण में जहाँ हर कोई परेशान है| हर किसी को कोई न कोई तकलीफ है| अधिकांश लोग दुखी हैं| ऐसे में आइये मिलकर सबके कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थना करे | कहते हैं एक स्वर में की गयी प्रार्थना में बहुत शक्ति होती है | एक स्वर में हम उसे याद करेंगे तो वह जरुर सुनेगा |
आपने बहुत अच्छे से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को इस पोस्ट में explain किया! मुझे इस पोस्ट से काफी कुछ सीखने को मिला। आपका बहुत बहुत धन्यवाद!