Anant chaturdashi wishes in hindi । anant chaturdashi images । anant chaturdashi wallpapers । ganesh visarjan images । ganpati visarjan images । vinayaka images hd
Anant chaturdashi wishes in hindi
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
हैप्पी अनंत चतुर्दशी
****
कर दो हमारे जीवन से
दु:ख दर्दो का नाश
चिंतामण कर दो कृपा
पुर्ण कर दो सब काज
हैप्पी अनंत चतुर्दशी
****
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए।
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
हैप्पी अनंत चतुर्दशी।
****
अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर
विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा
मन की भक्ति कर दे अर्पण
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनायें
Anant chaturdashi Massages in hindi
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामना
गणपति बाप्पा मोरया
हैप्पी अनंत चतुर्दशी
****
गणेश जी आपको नूर दे
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे
हैप्पी अनंत चतुर्दशी
****
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाये
****
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान् गणेश जी से बस यही प्रार्थन हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनायें
****
भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।
हैप्पी अनंत चतुर्दशी ।
Anant chaturdashi Shayari in hindi
भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया
आपकी ज़िंदगी में आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनायें
****
चलो खुशियो का जाम हो जाए
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए
खुशिया बाँट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
हैप्पी अनंत चतुर्दशी
****
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनायें
****
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है
हैप्पी अनंत चतुर्दशी
Anant chaturdashi SMS in hindi
उम्मीद के कई फूल खिलें
हर ख़ुशी आपको मिले
कभी ना हो दुखों का सामना
यहीं हैं मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामना
****
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ
गणपती जी की होगी कृपा
हैं सब पर आशीर्वाद उनका
हैप्पी अनंत चतुर्दशी
Read More- Marriage anniversary images download
Anant chaturdashi wishes in hindi। anant chaturdashi images । anant chaturdashi wallpapers । ganesh visarjan images । ganpati visarjan images । vinayaka images hd
Leave a Reply