
पूर्व पद प्रधानः अव्ययीभावः
जिसमे पहला पद प्रधान और पूरा पद अव्यय हो उसे अव्ययी भाव समास (Avyayibhav Samas) कहते है।
उदाहरण-
निर्भय = भय से मुक्त ( नि: + भय )
प्रतिदिन = प्रत्येक दिन ( प्रति + दिन )
यथाशक्ति = शक्ति के अनुसार ( यथा + शक्ति )
आजन्म = जन्म से लेकर ( आ + जन्म )
अनुरूप = रूप के योग्य ( अनु + रूप )
भरपेट = पेट भर के ( भर + पेट )
प्रतिकूल = इच्छा के विरुद्ध ( प्रति + कूल )
यथासंभव = जैसा संभव हो ( यथा + संभव )
हाथों-हाथ = हाथ ही हाथ में ( हाथ + हाथ )
Avyayibhav Samas ke Udahran
अकारण = बिना कारण के
निरोग = रोग से रहित
यथायोग्य = योग्यता के अनुसार
लापरवाह = परवाह के बिना
निर्भय = भय से रहित
ससम्मान = सम्मान के सहित
प्रतिवर्ष = प्रत्येक वर्ष
प्रतिपल = प्रत्येक पल
निडर – बिना डर के
अकारण – बिना कारण के
Leave a Reply