बी.एड. का फुल फॉर्म
B. Ed कोर्स की जानकारी प्राप्त करते हुए B.ed का फुल फॉर्म पता होना जरूरी है| B.Ed की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ एजुकेशन (Bachelor of Education) अर्थात् शिक्षा मे स्नातक होता है|

B.Ed क्या है?
भारत में अभी भी और बीते दिनों में एजुकेशन में शिक्षक को एक अलग दर्जा दिया गया है। भारत में ज्यादातर बच्चे बचपन से ही teacher बनना चाहते है, अगर आप हायर सेकेंडरी लेवल तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको B.Ed करना जरूरी होता है।
टीचर की नौकरी एक ऐसी नौकरी होती है जिसमें आपको अच्छी सैलरी के साथ-साथ बहुत सारा रिस्पेक्ट भी मिलता है, और आपका यह सपना पूरा करने में B.Ed कोर्स आपकी मदद करता है।
अलग अलग लेवल के लिए अलग अलग तरह का टीचर ट्रेनिंग कोर्स करना होता है।
अगर आप हायर सेकेंडरी लेवल तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको B.Ed करना जरूरी होता है।
बी. एड कोर्स के दौरान सीखना
बहुत सारे लोगों को बच्चों को पढ़ाना एक बहुत ही आसान काम मालूम पङता है लेकिन ऐसा होता नहीं है।
बच्चों को उनके लेवल पर जाकर पढ़ाना मन को समझा पाना एक बहुत ही जटिल प्रक्रिया होती है।
इस कोर्स के दौरान आपको सिखलाया जाता है कि आप कैसे बच्चों को समझ सकते हैं कैसे कोई भी विषय उनको बेहतर समझा सकते हैं
बी.एड कोर्स के लिए योग्यता
अगर आप ग्रेजुएशन के बाद B.Ed करना चाहते हैं तो उसके लिए योग्यता ग्रेजुएशन में कम से कम 50 परसेंट होना चाहिए।
एससी एसटी और फिजिकली हैंडिकैप्ड लोगों के लिए पांच परसेंट का कंसेशन दिया जाता है।

B.Ed कोर्स कितने साल होता है?
- B.Ed कोर्स 2 साल का होता है जिसे कोई भी स्टूडेंट ग्रेजुएशन करने के बाद कर सकता है।
- 2018 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा B.Ed कोर्स को और ज्यादा प्रोफेशनल बनाने के लिए, कोर्स को 4 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स में बदलने का फैसला किया गया।
- 4 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स के अंतर्गत आपके पास ऑप्शन होता है कि आप BA , बीएसई या बीकॉम के साथ बीएड कोर्स भी कर सकते हैं ।
- आपको 4 साल पूरा होने के बाद एक साथ 2 डिग्री मिल जाएगा।
- अभी 2 साल के बीएड कोर्स को बंद नहीं किया गया है, ताकि जो स्टूडेंट्स अपना ग्रेजुएशन कर चुके है, वे भी अपना बीएड कर सकते है।
- अगर आप अभी ट्वेल्थ में है और B.Ed कोर्स में इंटरेस्टेड हैं तो आपके लिए इंटीग्रेटेड कोर्स करना ज्यादा बेहतर रहेगा।
B.Ed कोर्स मे एडमिशन कैसे ले?
- B.Ed के फार्म ज्यादातर अप्रेल या मई के माह मे ऑनलाइन किए जाते है।
- बी.एड में प्रवेश करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रवेश परीक्षा देनी होती है।
- परीक्षा के परिणाम आम तौर पर जुलाई / अगस्त तक आ जाते हैं।
- परीक्षा के बाद एक काउन्सलिंग होती है।
- उस काउन्सलिंग में उम्मीदवार को उसके रैंक के अनुसार कॉलेज मिल जाते हैं।
- B.Ed कोर्स में आपको दो तरह से एडमिशन मिल सकता है पहला डायरेक्ट एडमिशन और दूसरा एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा
- अधिकतर प्राइवेट कॉलेज में आपको सीधे ऐडमिशन आपके मार्क के बेसिस पर मिल जाएगा।
बी.एड कोर्स की फीस क्या है?
- B.Ed कोर्स के लिए फीस 30 हजार पर ईयर से लेकर 60 हजार पर ईयर तक भी हो सकती है ।
- सरकारी कॉलेज का फीस जहां कम होती है, वहीं प्राइवेट कॉलेज का फीस ज्यादा होती है।
भारत में शीर्ष B. Ed कॉलेज की सूची
- गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
- दयानंद महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय, देहरादून
- लॉर्ड कृष्णा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अंबाला
- दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
- एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
- गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन एजुकेशन, कोयंबटूर
- रांची विश्वविद्यालय, रांची
- जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
- बॉम्बे टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मुंबई
- गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडीगढ़
- मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई
- सेंट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नागपुर
- पटना विश्वविद्यालय, पटना
- इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन एजुकेशन, चेन्नई
- ग्रीन वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भोपाल
- आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम
- लेडी इरविन कॉलेज, नई दिल्ली
बी.एड कोर्स के बाद जॉव विकल्प
- खुद की ऑनलाइन/ऑफलाइन कोचिंग शुरू कर सकते है।
- सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए बी.एड. के साथ TET टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टी.ई.टी.) की परीक्षा को उत्तीर्ण करना भी अनिवार्य है, जो वर्ष 2012 में देश में अनिवार्य कर दिया गया है अर्थात इस टेस्ट को पास करने वाले ही अध्यापक की सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
- बीएड के बाद एम.एड भी कर सकते हैं और उच्च शिक्षा में अध्यापन के लिए नौकरी पा सकते हैं, लेकिन शिक्षाशास्त्र में इसके साथ ही NET नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) क्वालीफाई करना आवश्यक है।
- बी.एड. के बाद मास्टर ऑफ एजुकेशन (एम.एड.) स्नातकोत्तर उच्च विशेष पाठ्यक्रम है, एम.एड. के पूरा होने के बाद उम्मीदवार पी.एच.डी. भी कर सकते हैं।
- B.Ed कोर्स करने के बाद आपके पास कैरियर के कई ऑप्शन होते हैं, जैसे कि आप हायर एजुकेशन के लिए जा सकते हैं, या फिर नौकरी के लिए जा सकते हैं ।
- हायर एजुकेशन में आप M.Ed या एजुकेशन में पी.एच.डी. कर सकते हैं।
- B.Ed करने के बाद अगर आप प्राइवेट स्कूल में नौकरी करना चाहते हैं तो आप सीधे ज्वाइन कर सकते हैं ।
- सरकारी नौकरी के लिए आपको एग्जाम (TET और Super TET) देना होता है अलग-अलग स्टेट्स में टीचर की नौकरी के लिए अलग-अलग एग्जाम होते हैं।
B.Ed करने के बाद कार्य
बी.एड. पूरा करने के बाद आप निम्नलिखित कार्य कर सकते है-
- कोचिंग केंद्र
- शिक्षा परामर्शदाता
- निजी प्राइमरी स्कूल
- स्कूल और कॉलेज
- शिक्षक
- गृह अध्यापन
- सलाहकार
- शिक्षा शोधक
हिन्दी समास:-Samas in Hindi Full Detail with Examples
100+ Good Night images Shayari:- गुड नाइट शायरी HD फोटो in Hindi
Leave a Reply