
बहुब्रीहि समास (Bahuvrihi Samas)
वह समास जिसके दोनो पद प्रधान न होकर किसी तीसरे पद को प्रधान बना देते है या तीसरे पद का प्रधानता का वोध कराते है।
समस्त एकार्थी शब्द या पर्यायवाची शब्द यदि विशेष अर्थो मे हो तो वे बहुब्रीहि समास (Bahuvrihi Samas) कहलाते है।
उदाहरण-
नीलकण्ठ = नीला है कण्ठ जिसका – शिव
चन्द्रशेखर = चन्द्र है जिसके शिखर पर – शिव
गजानन = हाथी का है सिर जिसका – गणेश
चक्रपाणि = चक्र है जिसके हाथो मे – विष्णु
अनहोनी = न होने वाली घटना – कोई विशेष घटना
गिरिधर = गिरि को धारण करने वाला है जो – कृष्ण
लंबोदर = लंबा है जिसका उदर – गणेश
दशानन = दश है आनन जिसके – रावण
महावीर = महान वीर है जो – हनुमान
प्रधानमंत्री = मंत्रियो मे प्रधान है जो
पंकज = पंक मे पैदा हो जो – कमल
हिन्दी समास:-Samas in Hindi Full Detail with Examples
Leave a Reply