Data Entry jobs from home without investment – data entry jobs वास्तव में उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं जो कम योग्यता रखते हैं और घर पर रहकर ही Part Time Job करना चाहते हैं. इसके लिए चाहे आप एक ग्रहणी हों, सेवा निवृत व्यक्ति या फिर ऐसा कोई भी व्यक्ति जो घर पर ही रहकर काम करने का इच्छुक हैं. वह डाटा एन्ट्री जॉब कर सकता हैं बगैर किसी इन्वेस्ट के ( Data Entry jobs from home without investment).
Refer – Earn Money Online without investment for Students
15 Data Entry Jobs from home without investment online/ offline in hindi
आइये यहां हम एक-एक करके कुछ विभिन्न प्रकार के Data Entry Jobs को देखते हैं, जिन्हे आप अपनी योग्यता और समय के अनुसार कर सकते हैं.
Regular Data Entry Jobs
Data Entry work में सबसे पहली Category regular data entry jobs की हैं जो बहुत ही आम हैं, इसके लिए आपकी typing speed कम से कम 20 to 30 WPM की होनी चाहिए.
1.Plain Data Entry Jobs
Plain data entry work को MS Office File में शब्दों को Type करके करना होत है. यहां Typing Speed के साथ आपकी अंग्रजी अच्छे से पढ़ना और लिखना भी आना जरूरी हैं.
यहां आपको PDF document पर लिखे गये शब्दों को पढ़कर Word Document में लिखना होता हैं. इस तरह के data entry job के लिए आपको प्रति पेज 10 से 20 रूपये दिये जाते हैं.
2.Other Basic Typing Jobs
दूसरा बहुत ही साधारण Data Entry work हैं जिसे Excel Spreadsheet पर किया जाता हैं. यहां आपको Exel Sheet पर Data भरना होता हैं. यहां आपको किसी प्रकार के Formulas या फिर technical Skills की भी जरूरत नही हैं.
यह कार्य बहुत ही साधारण हैं. यहां आप अपनी Typing Speed और accuracy के मुताबिक कार्य को तेजी से कर
सकते हैं जिसके लिए आपके प्रति घंटे 50 रूपये से लेकर 100 रू0 दिये जाते हैं.
3.Word Processor or Typist
Data Entry jobs from home without investment के इस Article मेंयह कार्य थोड़ा technical हैं. यहां आपको letters, mailing labels, reports आदि बनाने की आवश्यकता हैं. इसके लिए आपको अंग्रेजी में grammar skills और vocabulary की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
इसके साथ ही आपको creating charts, graphs and tables आदि technical stuff पर भी कार्य करना पड़ सकता हैं. इस तरह के data entry work करने के लिए आपको प्रशिक्षण की आवश्यकता होती हैं.
4. Cleaning of Data
इस कार्य को data cleansing व data scrubbing नाम से भी जाना जाता हैं, यहां आपको table व database से गलत डेटा का पता लगाकर उस हटाना होता हैं.
यह MS Word या फिर ExelSheet में हो सकता हैं.
नियमित data entry jobs के लिए आपको अपने experience और accuracy के अनुसार पैसा मिलता हैं. इस प्रकार की data entry jobs को खोजने के लिए इस पोस्ट को चैक करें.
Refer – New business ideas in hindi
Online Data Entry Jobs
यहां 2 सर्वश्रेष्ठ online data entry jobs हैं जिन्हे आप घर पर आसानी से कर सकते हैं. वह 2 Online Data Entry Job, Online form filling & paid surveys हैं.
5. Online Form Filling
यहां आपको डेटा का एक बहुत बड़ा कलैक्शन और Online Form अलग से उपलब्ध कराया जायेगा. आपको बहुत सावधानी वरतते हुए Online Form को पूरी तरीके से भरना हैं.
यहां आपको बहुत ध्यान से फार्म को भरना होगा जिससे डेटा गलत जगह न भर पाये.
6. Online Survey Job
यहां आपसे आपकी दिनचर्या या फिर आपसे रिलेटिड कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे जिनका आपको जवाब देकर survey form भरना हैं. आपको प्रश्नों के अनुसार यह survey form 5 से 15 मिनट में भरना हैं.
कंपनियां अपने ग्राहकों से feedback जानना चाहती हैं इसलिये यह survey form भरवाती हैं.
यहां form filling & online survey data entry jobs दोनों से अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
Micro Jobs
Micro Jobs, data entry jobs की अपेक्षा थोड़ा अलग हैं.
7.Captcha Entry Jobs
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Captchas, में फोटोज, containing texts, number or alphanumeric data आदि शामिल हैं जिन्हे नीचे दिये गयी जगह पर आपको भरना होता हैं. आप एक दिन में सौ से ज्यादा Captchas every हल कर सकते हैं. यह बहुतत आसान हैं.
8.Copy & Paste Jobs
Copy & Paste Jobs में आपको एक जगह से DATA को Copy करके दूसरी जगह उसे Paste कर देना हैं. यह कार्य word document या excel spreadsheet में से किसी पर हो सकता हैं.
यहां आपको ज्यादा कुछ टाइपिंग करने की जरूरत नहीं लेकिन यहां आपको बहुत कुछ पढ़ना पड़ेगा इसलिए आपकी अंग्रेजी थोड़ी अच्छी होना जरूरी हैं.
8.Captioning
Captioning थोड़ा उन्नत किस्म का कार्य है क्योंकि यहां आपको किसी news headline या किसी image के लिए headings और captions लिखना पड़ेगा.
दोस्तो Micro Jobs में Captcha solving जैसे कार्य करवाने वाली कम्पनियां अच्छा पेमेंट नहीं देती हैं. तो यदि आप data Entery Work करने के लिए गंभीर हैं तो इसे न करें.
Data Formatting Jobs
Formatting jobs को भी data entry work के रूप में जाना जाता हैं लेकिन यहां आपको Data को Type करने की जगह उसका Format ज्यादा करना होता है.
10.Re Formatting and Correction
आम तौर पर formatting jobs में word document के aligning paragraphs, indentation, fonts का स्वरूप बदलना होता हैं.
यहां आपको एक लम्बा फार्म भी Name, Email ID, Address, Phone No आदि डिटैल्स के साथ भरना पड़ सकता हैं.
यहां आपको typing work न के समान करना हैं लेकिन आपको files का format बदना आना बहुत जरूरी हैं.
Converting Files
यह भी एक data entry jobs हैं बिल्कुल एलग तरह का जिसमें आपको File को एक रूप से दूसरे में convert करना होता हैं. यहां आपको किसी Image या Audio File को Word Document File में कन्वर्ट करना पड़ सकता हैं.
11.Image to Text Data Entry
यहां आपको एक तस्वीर screenshot के रूप में दी जायेगी जिसमें data लिखा होगा, आपको उसे पढ़कर Word Document पर लिखना होता हैं.
यहां एक बात आपको बता देता हूं कि यह कोई साधारण अंग्रेजी नहीं होगी बल्कि कठिन medical terminology होगी. इसलिए आपको अच्छी अंग्रेजी आना बहुत जरूरी हैं.
12.Audio to Text
यहां आपको एक Audio File दी जायेगी जिसे सुनकर आपको word Document पर लिखना होता हैं. Audio से text data entry job थोड़ी उन्नत किस्म का Data Entry work हैं, जिसमें आपके सुनकर उसे लिखने की क्षमता में दक्ष होना जरूरी है, यह हर किसी के बस की बात नहीं है.
यहां अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ होना बहुत जरूरी हैं जिससे आप उसके प्रत्येक शब्द को समझ सकें.
मैं पर्सनली तौर पर image से text data entry work को recommend हूं क्योंकि यहां आपक regular data entry work से ज्यादा earn कर सकते हैं.
Transcription Jobs
Data entry jobs में Transcription jobs सबसे कठिन स्वरूप हैं.
13. Medical Transcriptionist
Transcription job में सबसे आम medical transcriptionist कार्य हैं. यहां आपको recorded audio files को सुनना हैं और उसे Word Document पर लिखना हैं.
यहां आपको उन्नत मेडिकल शब्दाबली से परिचित होना बहुत जरूरी हैं. इसके लिए भी आपके पास ऑडियो को सुनकर उसे समझने व shorthand writing skills का होना बहुत जरूरी हैं.
14. Medical Coding
Medical coding थोड़ा transcription job से अलग हैं. Medical coding में healthcare diagnosis, procedures, medical services into alphanumeric codes का परिवर्तन करना हैं.
यह बिल्कुल अलग तरह का कार्य हैं.
Data entry jobs में Medical Transcriptionist job में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कार्य है.
Read More– Earn money online without investment by clicking ads in india
Hello Friends I Hop You Like data entry jobs from home without investment. if You Like data entry jobs from home. pls Share This information with your facebook and twitter etc friends.