good night images shayari
खामोश आँखो से जब बात होती है,
ऐसे ही इश्क़ की शुरुआत होती है,
आपके ही खयालों में खोए रहते हैं
इसलिए पता नहीं कब दिन और रात होती है।

बागों में फुल खिलते रहेंगे,
रात में दीप जलते रहेंगे,
दुआ है भगवान से की आप खुश रहो,
बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे।

ए चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अँधेरे को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।

आसमान में निकल आया है चाँद और टिमटिमा रहे हैं तारें,
गहरी है रात और जगमग है नज़ारे,
अब सो जाओ तुम भी क्योंकि राह देख रहे हैं तुम्हारा ख्वाब प्यारे।

हर समय दिमाग में,
तुम्हारी यादों का बवाल रहता है,
इन आंखो में नींद नहीं,
बस आंखों में तुम्हारा ही ख्याल होता है।

Good Night Love Shayari in Hindi
good night images whatsapp shayari
चाँद है और चाँदनी वाली रात है,
होती सितारों से आपकी बात है,
इसलिए हमारी हर रात प्यारी होती है
क्योंकि आपकी प्यारी सी याद हमारे साथ है।

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपने में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रौशनी यह चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।

मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना,
साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा के मुझे अपने सपनों में बुला लेना।

पल पल से बनते है ऐहसास,
ऐहसास से बनते है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनते है,
कोई खाश और वो हैं आप..।।

Good Morning Shayari in Hindi
चाहे दिन हो या रात हो,
तुम बस मेरे पास हो,
मैं कैसे बताऊं तुम्हें की,
तुम मेरे लिए कितनी खास हो।

जिस तरह चाँद चाँदनी देता है,
फूल खिलकर खुशबू देता है,
उसी तरह हमारा दिल आपको गुड नाईट कहता है।

जीवन में सपनों के लिए
कभी अपनों से दूर मत होना।
क्योंकि
अपनों के बिना जीवन में
सपनों का कोई मोल नहीं।।

रात है काफी, बड़ी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनकी सपने की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ।

इस तरह से आप सताते हो हमें,
भुलाने पर भी याद आ जाते हो हमें,
रात के अँधेरे में खुदा से माँगा कुछ,
तब जाके मेरे दिल की दुआ बन जाते हो तुम।

good night love images
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए,
आँख खुली तो पता चला देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उसी सपने में खो गए।

Happy Holi Shayari in Hindi
खूबसूरत रात में चांदनी बरस रही है,
तुम्हें देखने के लिए मेरी आंखे तरस रही है,
अभी रात है, अभी के लिए तुम सो जाना,
पर कल मुझसे मिलने जरूर आना।

हम वो नहीं जो मतलब से याद करते हैं।
हम वो हैं जो रिश्तो से प्यार करते हैं।
आप का पैगाम आये या ना आये
हम रोज आपको दिल से याद करते हैं।

ऐसा लगता है कुछ तो होने जा रहा है,
कोई मीठी ख्वाबों मे खोने जा रहा है,
ऐ चाँद ज़रा धीमी कर दे अपनी रोशनी
मेरा अपना कोई अभी सोने जा रहा है।

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता।

देखिए फिर रात आ गयी,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारे की पन्हा में,
चाँद को देखो तो आप की याद आ गयी।

मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए।

तेरी यादों को हम प्यार करते है,
सात जनम भी तुम पर निसार करते है.
फुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना यार,
एक तेरे ही मेसेज का इंतजार करते है।

good night miss u images
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था।

तेरे अलावा इन लबों से
कोई दूसरी बात ना होगी,
तेरी याद ना आए
ऐसी कोई रात ना होगी।

आज की रात आपकी अच्छी शुरुआत हो,
नींद में खूबसूरत सपनों की बरसात हो,
जिन्हें आपकी आंखे हर वक्त ढूंढती रहती है,
रब करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।

आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त आपको ही तो याद करती हैं,
जब तक देख न लें चेहरा आपका,
हर घडी आपका ही इंतज़ार करती हैं।

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।

चलो सो जाओ पर मुलाकात करना
ख्वाबों में आकर हमसे बात करना।

सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आए,
इतनी हसींन हो आने वाली सुबह कि,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाए।

जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है ये रात आपकी याद में,
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।

चाँद और सितारों से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से ये जहां महकने लगी,
सो जाइये अब रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने के लिए आने लगी।

good night images for Friend
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है।

तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।

रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो,
जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो,
याद करना हमें उस पल में..
जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो।

रात गुमसुम है मगर चांद खामोश नहीं,
कैसे कह दूं फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आंखों की गहराई में आज,
आंखों में नींद है, मगर सोने का होश नहीं।

हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते.
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते.
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें.
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।

हर रात आपके पास चांद का उजाला हो,
हर कोई आपको चाहने वाला हो,
आपका हर वक़्त गुज़रे मीठे सपनों के सहारे,
और उन सपनों सजाने वाला हो।

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।

तारे आये और सजाये आपको,
चाँद की चांदनी आ कर सुलाए आपको,
साथ हम आये आपके ख्वाबो में,
और ख्वाबो में आ कर हसाए आपको।

जब भी आपके बिना रात होती हैं,
तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं,
सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे,
तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं।

हम तुमसे खफा हो नहीं सकते,
वादा किया तो बेवफा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।

चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।

Miss you good night images for whatsapp
जब आपका नाम जुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना,
जो हर वक्त याद आता है।

रात की चांदनी आपके आंगन को सजाए,
टिम टिम करते तारे आपके कानों में गुनगुनाए,
जब आपको नींद आए तो प्यारे ख्वाब आए,
और नींद में भी आप होले होले मुस्कुराए।

Good Night Love Shayari in Hindi
ठंडी-ठंडी भीगी रातों में,
जब हवा का झोका आता है,
ऐ चाँद हमको तेरी कसम,
उनका चेहरा याद आता है।

दिल करता है कि रोज मिले पर ये मुमकिन नहीं,
खैर हकीकत में न सही
पर सपनों में तो तुमसे मिल ही लेंगे हम।

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।

हो गए हो नाराज ऐसा हमें लगता है।
हो गए हो दूर ऐसा हमें लगता है।
थोड़ा याद हमें भी किया करो यार
हम अकेले रह गए ऐसा हमें लगता है।

हमे नहीं पता कि हम आपको
याद आते हैं या नही लेकिन आप
हमे बहुत याद आते हो।

चाँद सा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो
मुझे ये शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो
कैद कर लो अपने इश्क़ में या फिर
मुझे इश्क़ करने की इज़ाज़त दे दो।

हो आज प्यार का जादू,
और एक यादगार पल बन जाये,
तुम बस आ जाओ ख्वाबो में हमारे,
ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये।

भेल पूरी होती है और हलवा पूरी होती है,
दही पूरी हाेती है और पानी पूरी भी होती है,
लेकिन कम्बख्त नींद पूरी क्यों नहीं होती है।

जी चाहता हें तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीन चाँद तारे हो, लम्बी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखें हम दोनों,
तुम मेरी जिंदगी हो, तुम मेरी कायनात हो।

Leave a Reply