आईएएस फुल फॉर्म क्या है? आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट, 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें, आईएएस की तैयारी कैसे करे, आईएएस बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? How to Become an IAS Officer, Salary of IAS, Subject Is Best for IAS, Prepare for IAS Exam etc.
पढ़ने लिखने वाले युवाओं का एक सपना होता है कि वे आफिसर बनें। अफसर की सबसे बड़ी पोस्ट प्रशासनिक सेवा की होती है। जिसे आईएएस (IAS) कहते है। जिले के डीएम, कलेक्टर को आइएएस अधिकारी भी कहते हैं।
आईएएस फुल फॉर्म क्या है? IAS Full Form in Hindi
आईएएस फुल फॉर्म होता है— भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Civil Services). यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा प्रतियोगी परीक्षा कराकर प्रशासनिक अधिकारियो का चयन किया जाता है। आईएएस अफसर बनने के लिए कक्षा 10वीं से ही seriously तैयारी करने वाला छात्र अपने पहले प्रयास में आईएएस बन जाता है।

आईएएस अफसर कैसे बने? आईएएस अफसर बनने के लिए 10वीं और 12वीं में कौन सा सब्जेक्ट चुने? आईएएस अफसर बनने के लिए योग्यता क्या होती है? आईएएस अफसर बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है और कैसे तैयारी करें? आईएएस परीक्षा का परीक्षा पैटर्न क्या है कौन सा विषय और कैसी तैयारी करें, यह सब जानकारी, इस लेख में दी जा रही है।
आईएएस अफसर कौन होता है? Who is IAS Officer
आईएएस अफसर सबसे बड़ा अधिकारी होता है। जो सरकार के डिसीजन को लागू करते हैं और नागरिकों को सेवा प्रदान करते हैं। सरल शब्दों में कहें कि देश को चलाने का जिम्मा आईएएस अधिकारी के कंधों पर होता है। कई तरह के सरकारी विभागों में सचिव स्तर के अधिकारी आईएस ही होते हैं। जिले का सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी आईएस होता है। (district magistrate) आईएएस अधिकारी ही होता है। भारत में सबसे टॉप के अधिकारी आईएएस होते हैं। इनकी तैनाती विभागों में सचिव और डीएम के रूप में होती है। अनुभव के साथ इन्हें प्रमोशन दिया जाता है, विभागों में सचिव बनाया जाता है। इंडिया में नौकरशाही में टॉप तीन ऑफिसर होते हैं- IAS, IPS और IFS शामिल हैं। सबसे कठिन परीक्षा साल में एक बार होने वाली यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा से चुने जाते हैं। इसे भी पढ़ें– आईपीएस कैसे बनें जानें पूरी जानकारी विस्तार से
अखिल भारतीय सेवा परीक्षा क्या है? What is All India Services Examination?
अखिल भारतीय सेवा परीक्षा को अंग्रेजी में Union public service commission कहते हैं। साधारण भाषा में सिविल सर्विस परीक्षा भी कहते हैं और इसमें टॉप रैंक पाने वाला कैंडिडेट आईएस बन सकता है। इसलिए आईएएस बनने के लिए अच्छी रैंक इस परीक्षा में आना जरूरी है। आईएएस बनने का सपना आप भी देख सकते हैं लेकिन इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए कठिन परिश्रम की जरूरत होती है। इसलिए आपने देखा होगा कि आप के आस पास अगर कोई आईएएस अफसर बन जाता है, तब उसकी तस्वीर और उसका इंटरव्यू अखबारों में छपते हैं। दूर-दूर तक चर्चा होती है कि उसका लड़का आया उसका भाई या उसका रिश्तेदार आईएएस अफसर बन गया है।
तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह परीक्षा कितनी मेहनत और ईमानदारी पढ़ाई में मांगती है। और जब कोई सफल होता है तो लोग उसकी मेहनत और ईमानदारी का सम्मान करते हैं। हर साल लाखों युवा आईएएस परीक्षा में शामिल होते लेकिन कुछ ही लोग आईएस बन पाते हैं। पर हम आपके सपनों को पंख देना चाहते हैं। अगर आप कक्षा 10वीं 12वीं से सही दिशा में, सही विषय चुनकर पढ़ाई करते हैं तो निश्चित ही आप आईएएस परीक्षा में सफल होंगे और एक आईएएस अधिकारी बंनकर अपना सपना पूरा करेंगे।
अगर आप इस समय ग्रेजुएशन में है या ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो भी आप अभी से नई रणनीति के साथ पढ़ाई करें, निश्चित ही आईएएस परीक्षा (IAS examination)में सफल होंगे।
आईएएस परीक्षा के लिए योग्यता- Qualification for ias exam
इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो सकता है जिसने किसी भी विषय से स्नातक की परीक्षा पास की है। आईएएस परीक्षा की योग्यता की जानकारी के लिए इस सरकारी वेबसाइट पर विजिट करें https://www.upsc.gov.in/
न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 32 साल आईएएस परीक्षा के कैंडिडेट के लिए होना चाहिए। अगर आप रिजर्व कैटेगरी एससी एसटी और ओबीसी में आते हैं तो आपको क्रमसा 5 साल और 3 साल की अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी। रक्षा कर्मियों के लिए 3 साल और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 5 साल अधिकतम उम्र में छूट दी गई है। समय-समय पर उम्र सीमा में बदलाव आते इसलिए सरकारी वेबसाइट यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के विज्ञापन को जरूर देखें। https://www.upsc.gov.in
आईएएस परीक्षा में कितनी बार बैठ सकते हैं? How Many Attempts for IAS in Hindi
सामान्य वर्ग को कुल 6 प्रयास (अटेंप्ट) और OBC candidate लिए कुल 9 प्रयास इस परीक्षा में शामिल होने के लिए मिलते हैं। वही SC/ST अधिकतम उम्र तक कितनी बार चाहे विज्ञापन में आवेदन कर के परीक्षा में बैठ सकते हैं। अगर आप एग्जाम में बैठ जाते हैं तो आपका एक प्रयास माना जाता है। इस कारण से आपके प्रयास बर्बाद ना हो जाए इसलिए बिना सर्वश्रेष्ठ तैयारी के परीक्षा में नहीं बैठना चाहिए।
10 वीं और 12वीं कक्षा से आईएएस परीक्षा की तैयारी कैसे करें – How to Prepare for IAS Exam
आईएएस परीक्षा की तैयारी करने के लिए कक्षा 10 के अपने पांचों विषयों का गहन अध्ययन करें। क्योंकि आईएएस की परीक्षा में जीएस में सोशल साइंस और साइंस से बनने वाले जनरल नॉलेज क्वेश्चंस भी पूछे जाते हैं। कक्षा 10 के पाठ्यक्रम का पूरा कॉन्सेप्ट आगे चलकर आपको आईएएस की परीक्षा में तैयारी करना आसान बना देता है। नई शिक्षा नीति में आप ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन भी हाई स्कूल की परीक्षाओं में 40% से अधिक पूछे जाते हैं तो आप की तैयारी अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की तरह हाई स्कूल से ही शुरू हो जाती है। हाई स्कूल की परीक्षा में अनिवार्य विषय हिंदी अंग्रेजी साइंस सोशल साइंस और गणित होता है साथ में कंप्यूटर भी पढ़ा जाता है। उसी तरह से 12वीं कक्षा में वही सब्जेक्ट चुने जिन्हें आप ग्रेजुएशन में पाना चाहते हैं।
दसवीं और बारहवीं की का क्वेश्चन पेपर ऑब्जेक्टिव डिस्कवरी दोनों तरह का आता है। याद रखे आपको दसवीं और बारहवीं की परीक्षा ही नहीं पास कर नहीं बल्कि आईएएस की तैयारी के लिए अपनी नींव भी मजबूत करनी है इसलिए पूरे सिलेबस को अच्छे से तैयार करें।
आईएएस की परीक्षा में सीसैट में हाईस्कूल स्तर की गणित और लॉजिकल एबिलिटी से रिलेटेड क्वेश्चंस पूछे जाते हैं, इसलिए हाईस्कूल की गणित को अच्छे से पढ़ें। जीएस के क्वेश्चन इंटर और ग्रेजुएशन लेवल के होते हैं।
आईएएस की परीक्षा में सफलता पाने के लिए क्लास 11वीं में कौन सा विषय चुनें (IAS pariksha ki taiyari mein kaun sa subject le)
आईएएस की परीक्षा की तैयारी 11वीं से ही बेहतर तरीके से शुरू करें। 11वीं में आप जिस स्ट्रीम में जाना चाहते हैं। यानी कि आर्ट, साइंस कॉमर्स या मैथ लेना चाहते हैं। इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता लेकिन जो भी सब्जेक्ट stream) 11वीं में सेलेक्ट कर रहे है, उन्हीं स्ट्रीम (stream of subject) में आपको ग्रेजुएशन (BA BSc etc) करना चाहिए ताकि उस सब्जेक्ट के आप जानकार बन सके। मान लीजिए कि आपने इंटर बायोलॉजी से किया और फिर बाद में ग्रेजुएशन में आर्ट सब्जेक्ट से BA कर लिया तो फिर से अलग सब्जेक्ट पढ़ने से आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। इसलिए 11वीं में सोच समझ के जो भी सब्जेक्ट ले, उसमें से चुनकर सबसे अच्छे सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करना चाहिए।
IAS परीक्षा का पैटर्न (IAS examination patterns)
आईएएस बनने के लिए आपको तीन तरह के एग्जामिनेशन से गुजरना होता है। पहला प्री एग्जामिनेशन यानी प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मेन एग्जामिनेशन यानी मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू।
आईएएस की परीक्षा Preliminary examination
क्वालीफाइंग मार्क होता है। कटऑफ से आने के बाद आप मेन एग्जामिनेशन के लिए क्वालीफाई हो जाते हैं। पूछे जाने वाले क्वेश्चन मल्टीपल चॉइस के होते हैं। चार ऑप्शन में से एक ऑप्शन पर टिक लगाना होता है।
मुख्य परीक्षा के विषयों के डिस्क्रिप्टिव टाइम जाने की लिखित होती है और इसमें मेरिट पर आने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू और मुख्य परीक्षा के नंबरों को जोड़कर की मेरिट बनाई जाती है। टॉप मैरिट पर आने वाले कैंडिडेट को ट्रेनिंग दिया जाता है। और पोस्ट ट्रेनिंग पूरी होने के बाद दी जाती है।
आईएएस की परीक्षा Preliminary examination का पैटर्न और विषय
आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination)
आईएएस बनने के लिए इन सब्जेक्ट बारे में जान लीजिए। यह परीक्षा बहुत ही कठिन होती है। मेरिट में आने के लिए एक एक नंबर का महत्व है। आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination) के सब्जेक्ट और पैटर्न के बारे में बताया जा रहा है, जिसे ध्यान में रखकर आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं।
आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। पहला पेपर सामान्य अध्ययन (General Study) पर आधारित होता है। प्रारंभिक परीक्षा की मेरिट इसी से बनती है कि आधार पर मेन परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया जाता है।
दूसरा पेपर बौद्धिक कुशलता, लॉजिकल एबिलिटी, निर्णय लेने की क्षमता, मैथमेटिकल एबिलिटी को चेक करने के लिए (सीसैट) का होता है। दोनों पेपर दो सौ 200 अंकों का होता है यानी कुल 400 नंबर का। हर पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है और पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है। दूसरे पेपर में 33% नंबर लाकर क्वालीफाई करना जरूरी होता है। नेगेटिव मार्किंग है, गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाते हैं।
आईएससी प्रारंभिक परीक्षा के पहले पेपर में पूछे जाने वाला विषय-
भारतीय राजनीति और गवर्नेंस- संविधान, पंचायती राज, पॉलिटिकल सिस्टम, पब्लिक पॉलिसी, अधिकारों के मुद्दे व अन्य। | आर्थिक एवं सामाजिक विकास – गरीबी, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, डेमोग्राफिक्स, सोशल सेक्टर इनीशिएटिव्स, आदि। |
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के करेंट ईवेंट्स (Current Affairs)। | पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता समेत अन्य सामान्य मुद्दे। जेनरल साइंस। |
भारत और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलनों का इतिहास। | भारत और विश्व भूगोल, भारत व विश्व का भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल। |
Paper 2 आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे पेपर सीसैट में पूछे जाने वाला विषय
कॉम्प्रिहेंशन इंटरपर्सनल स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स लॉजिकल रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी डिसीजन मेकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग | जेनरल मेंटल एबिलिटी |
डाटा इंटरप्रिटेशन (10वीं के स्तर के चार्ट्स, ग्राफ्स, टेबल्स, डाटा सफीशिएंसी, आदि) | बेसिक न्यूमरेसी (10वीं के स्तर के नंबर्स रिलेशंस, ऑर्डर्स ऑफ मैग्नीट्यूड) |
यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स परीक्षा पैटर्न IAS Ke liye main subjects
- UPSC IAS के मुख्य परीक्षा का पैटर्न और सब्जेक्ट्स। कुल 9 पेपर होते हैं। दो पेपर क्वालीफाइंग होता है और 7 पेपर के अंको से मेरिट बनती है। इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination) के कटऑफ में यूपीएससी द्वारा सफल घोषित किए गए हैं।
- यह लिखित परीक्षा होती है। हर पेपर 3 घंटे का होता है। अंग्रेजी भाषा वाले पेपर को छोड़कर सभी पेपर के उत्तर अंग्रेजी या हिंदी के अलावा भारत की अफिशियल 22 भाषाओं में से किसी में दिया जा सकता है।
- 9 पेपर में से 7 पेपर के अंक मेरिट में जुड़ते हैं, जो कुल मिलाकर 1750 नंबर का होता है। अधिकतम अंक लाने वाले को उसी क्रम में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जिसका अंक 275 होता है। मुख्य परीक्षा के अधिकतम 1750 नंबर में से कैंडिडेट द्वारा पाए गए नंबर और इंटरव्यू के 275 में से पाए गए नंबर को जोड़कर अंतिम सिलेक्शन की मेरिट बनाई जाती है। जो highest rank में होता है, उसी क्रम में उसे आईएस की पोस्ट दी जाती है।
आईएएस के लिए मेन सब्जेक्ट (IAS ke liye main subject)
Paper I | आधुनिक भारतीय भाषा जिसमें हिंदी, असमिया, बंगला इत्यादि किसी एक भाषा में इस प्रश्न पत्र का चुनाव करके उत्तर देना होगा। पेपर क्वालीफाइंग मार्क का है। |
Paper ll | अंग्रेजी भाषा की योग्यता की परख इसमें की जाती है। इंग्लिश पैसेज और व्याकरण के अलावा लेखन से संबंधित हाईस्कूल स्तर के प्रश्न आते हैं। यह पेपर क्वालीफाइंग मार्क का है। |
Paper III | Essay writing यानी निबंध लेखन भारत की किसी ऑफिशियल भाषा मेरा पेपर करना होता है। आप चाहे तो उसे हिंदी में भी कर सकते हैं। इसके अग्नि परीक्षा की मेरिट में जुड़ते हैं। |
Paper IV | सामान्य अध्ययन- I (General study) भारतीय कला संस्कृति, इतिहास, भूगोल |
Paper V | सामान्य अध्ययन- II (General study) शासन, संविधान, वेलफेयर, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध। |
Paper VI | सामान्य अध्ययन- III (General study), प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, कृषि, जैव विविधता, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन। |
Paper VII | सामान्य अध्ययन- III (General study), नैतिकता, अखंडता और एटीट्यूड |
Paper VIII | वैकल्पिक विषय optional subject first यूपीएससी के 25 विषयों में से अपना विषय यहां चुनना होता है, जैसे दर्शन शास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र, बायोलॉजी, फिजिक्स इत्यादि। |
Paper IX | वैकल्पिक विषय optional subject Second |
UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट सिलेबस और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://www.upsc.gov.in/hi and dhyeyaias.com/
आईएएस की तैयारी करने के लिए टिप्स
- IAS बनने के लिए कुछ टिप्स है, जिसे फॉलो करना जरूरी है। कोचिंग की जरूरत हो तो जरूर करें। प्री एग्जाम के साथ मेन एग्जाम की तैयारी करें। प्री एग्जाम क्वालीफाई होने पर मेन एग्जाम की तैयारी आसान हो जाती है।
- रोज अखबारों, मैगजीन पढ़कर करंट अफेयर की जानकारी लेते रहना चाहिए।
- दसवीं के बाद जिस विषय में रुचि है, उस विशेष को ग्रेजुएशन तक पढ़े और सिविल सेवा सर्विस इसमें ऑप्शनल सब्जेक्ट में उस विषय को चुने इससे आपकी तैयारी आसान हो जाएगी।
- अपना लक्ष्य निर्धारित करें और टाइम टेबल बना ले जिसके अनुसार कम से कम 8 से 10 घंटे की पढ़ाई हो सके।
Leave a Reply