
IPL 2022 Date
IPL 2022 की तारीखो का ऐलान हो चुका है, BCCI ने इसका पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है, दुनिया की सबसे बङी लीग IPL 2022 सीजन का शुरूआत 26 मार्च से हो रही है जबकि फाइनल मैच 29 को आयोजित होगा। इस बार आईपीएल काफी बदला हुआ नजर आएगा क्योकि इस बार 8 नही बल्कि 10 टीमे मैदान मे होगी।
कुल मैच
इस बार 60 नही बल्कि 70 लीग मैच देखने को मिलेगे, जिसमे प्रत्येक टीम 14-14 मैच खेलेगी, लीग मैच के वाद 4 प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएगे। इस बार दो नई टीमो को शामिल किया गया है- लखनऊ सुपरज्वांइट और गुजरात टाइटंस।
स्टेडियम के नाम
इस बार BCCI चार मैदानो पर मैच कराने जा रही है-
वानखेङे स्टेडियम (मुंबई) – 20 मैच
वाई पाटिल स्टेडियम (मुंबई) – 20 मैच
ब्रावॉर्न स्टेडियम (मुंबई) – 15 मैच
एमसीए स्टेडियम (पुणे) – 15 मैच
IPL 2022 ग्रुप एवं टीम
इस बार 10 टीमो को दो ग्रुप मे बाटा जाएगा, कोरोना के कारण इस बार हर टीम के घरेलू मैदान मे मैच नही होगा इसलिए सभी टीमो को सिर्फ चार मैदानो पर ही खेलना होगा। अभी भी कोरोना की स्थिति सही नही है इसलिए BCCI कोई जोखिम नही लेना चाहता है।
Holi 2022 Date:- होली तिथि, शुभ मुहूर्त, विशेष महत्व एवं होलिका दहन विधि
टीम एवं कप्तान
ग्रुप A (संभावित)
चेन्नई सुपर किंग – (एम एस धोनी)
कोलकाता नाइट राइडर्स – (श्रेयस अय्यर)
रॉयल चेलेंज बैंगलोर – (विराट कोहली)
किंग्स इलेविन पंजाब – (मयंक अग्रवाल)
लखनऊ सुपर ज्वाइंट – (के एल राहुल)
ग्रुप B (संभावित)
मुम्बई इण्डियंस – (रोहित शर्मा)
दिल्ली केपिटल्स – (रिषभ पंत)
राजस्थान रॉयल – (संजू सैमसन)
सनराइज हैदराबाद – (केन विलियमसन)
गुजरात टाइटंस – (हार्दिक पाण्डया)
Good Night Love Shayari in Hindi
दर्शको को अनुमति
आईपीएल 2022 मे शुरुआत के मैचो मे लगभग 25%-40% की अनुमति दी जा सकती है और यदि कोरोना की स्थिति काबू मे रही तो अंत के मैचो तक यह संख्या और अधिक भी की जा सकती है।
Leave a Reply