Muharram shayari in hindi – मुहर्रम (MUharram) इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता हैं। मुहर्रम को पैगम्बर मुहम्मद के नवासे इमाम हुसैन अपने परिवार और अपने 72 साथियों के साथ शहीद हो जाने पर उनकी शहादत की याद में मनाया जाता है। आज मुहर्रम के मौके पर हम आपके लिए muharram shayari in hindi, muharram status in hindi, muharram ki shayari, muharram images wallpapers लेकर आये हैं. उम्मीद है कि आपको muharram 2018 पसंद आयेंगी.
Happy Muharram Shayari in hindi
फिर आज हक़ के लिए जान फिदा करे कोई
वफ़ा भी झूम उठे यूँ वफ़ा करे कोई
नमाज़ 1400 सालों से इंतज़ार में है
हुसैन की तरह मुझे अदा करे कोई
Muharram shayari in hindi
शमशेर से मोला ने कहा चला मगर ऐस
हो ख़ैबर-ओ-खंडक मैं भी हाल चाल मगर ऐसे
इस मेह्दान में रहे मौत की जाल थल मगर ऐसे
इस दश्त मैं रहे खून की दलदल ऐसे
तू जिस पे उत्तर गए मैं उस का वाली हूँ
वोह सिर्फ अली था मैं हुसैन इब्न ए अली हूँ
Muharram status in hindi
कर्बला की जमीं पर खून बहा
कत्लेआम का मंज़र सजा
दर्द और दुखों से भरा था सारा जहाँ
लेकिन फौलादी हौसले को शहीद का नाम मिला
muharram ki shayari
यूँ ही नहीं जहाँ में चर्चा हुसैन का
कुछ देख के हुआ था ज़माना हुसैन का
सर दे के जो जहाँ की हुकूमत खरीद ले
महंगा पड़ा यज़ीद को सौदा हुसैन का
Muharram shayari in hindi
एक दिन बड़े गुरुर से कहने लगी जमीन
है मेरे नसीब में परचम हुसैन का
फिर चाँद ने कहा मेरे सीने के दाग देख
होता है आसमान पर भी मातम हुसैन का
Muharram wishes in hindi
दश्त-ए-बाला को अर्श का जीना बना दिया
जंगल को मुहम्मद का मदीना बना दिया
हर जर्रे को नज़फ का नगीना बना दिया
हुसैन तुमने मरने को जीना बना दिया
Muharram status in hindi
अपनी तक़दीर जगाते है तेरे मातम से
खून की राह बिछाते हैं तेरे मातम से
अपने इज़हार-ए-अक़ीदत का सिलसिला ये है
हम नया साल मनाते है तेरे मातम से
muharram images wallpapers
कर्बला को कर्बला के शहंशाह पर नाज़ है
उस नवासे पर मुहम्मद को नाज़ है
यूँ तो लाखों सिर झुके सज़दे में लेकिन
हुसैन ने वो सज़दा किया जिस पर खुदा को नाज़ है
Muharram wishes in hindi
क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने
सजदे में जा कर सिर कटाया हुसैन ने
नेजे पे सिर था और ज़ुबान पे आयतें
कुरान इस तरह सुनाया हुसैन ने।
Muharram status in hindi
मुहर्रम उल हरमअफज़ल है
कुल जहाँ से घराना हुसैन कानिबिओं का ताजदार है
घराना हुसैन काएक पल की थी
बस हुकूमत यजीद कीसदियन हुसैन रा है
जमाना रा हुसैन का
muharram images wallpapers
Gali Gali men usi ka Parcham,
Usi ka sajda jabin jabin peFalak falak pe lahoo usi ka,
Usi ki majlis zameen zameen hai;
Hussainyat ko mitanay walon,
HUSSAINYAT ab kahan nahi hai
muharram images wallpapers
क्या हक़ अदा करेगा ज़माना हुसैन का
अब तक ज़मीन पे क़र्ज़ है सजदा हुसैन का
झोली फैला कर मांग लो मोमिनो
हर दुआ कबूल करेगा दिल हुसैन का
Muharram wishes in hindi
सिर गैर के आगे ना झुकाने वाला
और नेजे पे भी कुरान सुनाने वाला
इस्लाम से क्या पूछते हो कौन हुसैन
हुसैन है इस्लाम को इस्लाम बनाने वाला
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको मुहर्रम की शायरी muharram shayari in hindi, muharram status, muharram ki shayari, muharram images wallpapers पसंद आयी होंगी।