दोस्तो हर वर्ष 23 दिसम्बर को सम्पूर्ण भारत में किसान दिवस 2019 Farmers Day के रूप में मनाया जाता हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों के प्रति जागरूक होना है. आज हम आपके लिए Poems on farmers in hindi लेकर आये हैं. हमे उम्मीद है कि hindi poem bhartiya kisan पर kisan ke jivan par aadharit kavita पसंद आयेगी. famous hindi poems on farmers को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.
Read More– inspirational quotes for farmers Hindi & English
Poems on farmers in hindi
दो दिनों से कुछ खाए बिना , वो भूखा सोया था ।।
फसलो को अपनी देख कर , वो खूब रोया था ।।१
बरसात गुजर तो गई , पर कुए भी भर न पाई ।।
कर्ज की पहली ही किस्त थी ,
जो दो सालो बढ़ती आई ।।२
घर था गिरवी रखा उसने , पर ब्याज इतना बढ़ गया था ।।
छोड़ कर चल दिए थे अपने , वो अकेला पड़ गया था ।।३
घर नीलाम होने की डर से , वो बहुत डर गया था ।।
जिन्दा रहने की चाह थी उसकि,पर वो टूट कर बिखर गया था ।।४
रहमत की भीख मांगी थी उसने,
पर वक्त बहुत हो चला था ।।
दो दीन बीद घर नीलाम होना था, वो एक दीन पहले छोड़ गया था ।।५
पत्नी माइके से लोटी नहीं थी , बेटे को साथ लिए थी वो ।।
मुश्किल वक्त में साथ न देकर , पति को छोड़े हुए थी वो ।।६
वो अकेला गम का बोझ लिए था ,
पर अब तो कंधे भी टूट गए थे ।।
रब रूठा था जायज था , पर तब तो अपने रूठ गए थे ।।७
खाकर जहर भी जब न मोत आई , वो फासीं लगाकर लटक गया ।।
दूसरे दीन अख़बार ने छपा ,
एक और किसान सटक गया ।।८
पर तब इंसानियत शर्मसार हो जाती हे, जब हुकूमत ये कहती हे ।।
पारिवारिक कलह के चलते , ऐसी घटनाए होती रहती हे ।।९
पर कर्ज माफ़ फिर भी न होता ,
घर फिर भी नीलाम होता हे ।।
ये किसानो का नसीब भी इतना ,
कयूँ बेहरहम होता हे ।।१०
~ अंशुमान शर्मा ‘सिद्धप’
मुझे उम्मीद है कि आपको hindi poem bhartiya kisan, poems on farmers in hindi, famous hindi poems on farmers, kisan ke jivan par aadharit kavita पसंद आयी होगी.
View Comments (1)
हुत ख़ूब, idhar bhi nazar daliye
Varanasi To Bangkok direct Flight । अब थाईलैंड के पाप सीधे बनारस में धो लीजिये ... read complete