प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना| उज्ज्वला योजना बीपीएल सूची | उज्ज्वला योजना सूची | उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य|
योजना का आधार
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः ।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः ।।।।
जहां नारी का आदर-सम्मान होता है, उनकी आवश्यकताओं और अपेक्षाओं की पूर्ति होती है| उस स्थान, समाज, तथा परिवार पर देवतागण प्रसन्न रहते हैं । जहां ऐसा नहीं होता और जहा उनके प्रति तिरस्कारमय व्यवहार किया जाता है, वहां देवताओ की कृपा नहीं रहती है| ऐसे समाज में आरंभ किए गये कार्य सफल नहीं होते हैं ।
हमारे देश में कई योजनाए चलाई गई है। 2009 और 2010 के गरीबी आंकड़ो के अनुसार पिछले 5 साल के दौरान भारत में गरीबी 37.2 फीसदी पर आ गई| पर क्या सच में गरीबी की कुछ आंकड़े कम होने से गरीबी खत्म हो जाती है ? ऐसा नहीं है! देश में आज भी गरीबी की यह स्तिथि है कि गरीबो को दो वक्त के भोजन के लिए लकड़ी जलाकर और अन्य तरीको से चूल्हा जलाकर खाना पकाना पड़ता है | परन्तु यह सब स्वस्थ्या के लिए काफी हानिकारक है क्यूंकी इसमें उन्हें अत्याधिक प्रदूषण को झेलना पड़ता है |
प्रधानमंत्री द्वारा योजना की प्रथम पहल

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उनकी इसी मेहनत को कम करने के लिए उनके लिए एक योजना बनाई है जिसे “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PMUY” का नाम दिया गया है|गरीब माता बहने अपने घर में चुल्हा आसानी से जला सके और आसानी से खाना खा सके यह उन गरीब लोगों के लिए है जिनके पास गैस कनेक्शन की सुविधा नहीं होती है।
प्रधानमंत्री का vision
उज्ज्वला योजना का प्रमुख उद्देश्य पूरे देश में एलपीजी (LPG) के इस्तेमाल से महिलाओ के स्वास्थ्य की सुरक्षा के साथ एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है|इस योजना के तहत मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन वितरित करके इसके उद्देश्य को पूरा किया जा सकता है। योजना के लागू करने का एक उद्देशय यह भी है कि इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और महिलाओं के स्वास्थ्य कि भी सुरक्षा कि जा सकती है।वर्तमान में उपयोग में आने वाले अशुद्ध जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम करना और शुद्ध ईंधन के उपयोग को बढाकर प्रदुषण में कमी लाना भी योजना के प्रमुख लक्ष्यों में से एक है।जो बीमारियाँ खाना बनाने के लिए उपयोग में आने वाले अशुद्ध जीवाश्म ईंधन के जलने से होती हैं, उज्ज्वला योजना के लागू होने के बाद उनमें भी कमी आने की सम्भावना है। इस प्रकार यह योजना महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ रखने में भी सहायक सिद्ध होगी।
योजना का आरम्भ :
1 मई को मजदूर दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का प्रारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत 5 करोड़ लोग जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं उन परिवारों को मुफ्त में LPG का कनेक्शन दिया जाएगा प्रधानमंत्री जी की योजना सरकारी और बहुत ही उपयोगी योजना है जो गरीब लोगों के लिए है।
इस योजना को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत चलाया जा रहा है इस योजना के लिए 8000 हजार करोड़ का बजट रखा गया है जो कि 2019 तक पूरा करने की योजना है जिसके तहत सभी गरीबी रेखा के नीचे आने वाले व्यक्तियों के पास गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
विभाग | पेट्रोलियम गैस मंत्रालय |
लाभार्थी | देश की गरीब वर्ग की महिलाये |
उद्देश्य | एलपीजी गैस सिलेंडर प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmuy.gov.in/ |
योजना का मुख्य उद्देश्य:
इस योजना का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत को स्वच्छ बनाना है और स्वच्छ भारत अभियान की मुहीम को हमारे दैनिक जीवन में लाना। कुछ हद तक पेड़ पौधे को कटने से बचा सकते है। LPG द्वारा अपनी जरूरते पूरी कर सकते है। हमारे भारत में अधिकतर ग्रामीण अभी भी अशुद्ध जीवाश्म ईंधन का प्रयोग करते हैं जिससे हमारे चारों तरफ का वातावरण में अशुद्ध हवा से प्रदूषित होती है और साथ ही उन महिलाओं के लिए भी है जो इसका प्रयोग करके बीमार होती है इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा जिससे वह स्वस्थ रहें इसके मुख्य उद्देश्य है:-
(1) जीवाश्म ईंधन के प्रयोग से होने वाले प्रदूषण को रोकना।
(2) अशुद्ध इंधन का प्रयोग करने से होने वाली मौतों को रोकना।
(3) घर के अंदर इन अशुद्ध ईधन का हवा के रुप में बच्चों के स्वास्थ्य पर खराब असर होता है जिससे कई बीमारियां होती है उन्हें रोकने के लिए LPG का प्रयोग करना।
(4) जीवाश्म ईंधन का प्रयोग करके खतरनाक बीमारियों से बचाव।
(5) और खासकर ये योजना हमारे देश के उन महिलाओं के लिए जो जीवाश्म ईंधन का प्रयोग करके घातक बीमारियों का शिकार होती हैं।
(6) इसका एक उद्देश्य और भी है कि इससे उस जीवाश्म का कम प्रयोग होगा जिससे वायु प्रदूषण होता है सरकार का एक उद्देश्य ये भी है।
बजट और अनुदान
सरकार ने पहले ही वित्त वर्ष 2016-17 के लिए उज्ज्वला योजना के कार्यान्वन के लिए 2000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। सरकार चालू वित्त वर्ष के भीतर लगभग 1.5 करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन वितरित करेगी।
8000 करोड़ रुपये के कुल बजटीय प्रावधान के साथ इस योजना को अगले तीन सालों तक चलाया जायेगा।
इस योजना के कार्यान्वयन के लिए “Give-it-Up” अभियान के माध्यम से एलपीजी सब्सिडी में बचाए गए पैसे को उपयोग में लय जायेगा। भारत सरकार ने अब तक लगभग 5,000 करोड़ रुपये एलपीजी सब्सिडी में बचा लिए हैं। “Give-it-Up” अभियान के शुभारंभ के बाद से 1.13 करोड़ लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी है और बाजार मूल्य पर LPG सिलिंडर खरीद रहे हैं।
वित्तीय सहायता
योजना के अंतर्गत भरा सरकार पात्र बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन परिवारों की महिलाओं को नाम पर दिया जाएगा।
सरकार स्टोव और सिलेंडर भरवाने की लागत को पूरा करने के लिए ईएमआई की सुविधा भी प्रदान करेगी।
योजना का कार्यान्वयन
योजना पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा लागू की जाएगी। यह इतिहास में पहली बार है कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय इस तरह की विशाल कल्याण योजना को लागू कर रहा है जिससे देश के सबसे गरीब करोड़ों परिवारों से संबंधित महिलाओं को लाभ होगा।
इस योजना को तीन साल में पूरा किया जाएगा, अर्थात्, वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 और 2018-19।
आवेदन कैसे करें
योजना का आवेदन के लिए कोई भी BPL परिवार की महिला कर सकती है| इसके लिए के.वाई.सी. फॉर्म भर के नजदीकी LPG केंद्र में जमा कर सकते हैं |आवेदन के लिए 2 पेज का फॉर्म होता है और उसमें जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है| जो कि सभी के पास आसानी से उपलब्ध होता है |आवेदन करते समय महत्वपूर्ण बात यह होती है कि आपको बताना होता है कि आप 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर लेना चाहते हैं या 5 किलोग्राम का सिलेंडर लेना चाहते हैं| यह बात जरूरी होती है।
उज्ज्वला योजना BPL NEW लिस्ट 2020 ऑनलाइन कैसे देखे ?
इच्छुक लाभार्थी उज्ज्वला योजना BPL NEW लिस्ट में अपना नाम खोजना चाहते हैं तो वह नीचे दिए गए तरीके को अपनाए |
- सर्वप्रथम लाभार्थी को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा| Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा| इस फॉर्म में आपको अपने राज्य, जिले ,तहसील का चयन करना होता हैं| सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके समक्ष शहर और गांव की लाभार्थी नई लिस्ट खुल जाएगी | इस लिस्ट में आप अपना नाम खोज सकते है |
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा| ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा|
- इस पेज पर आपको फॉर्म के डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| इसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का विकल्प खुल जाएगा जहाँ आपको क्लिक करना होगा|
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर ले| आप इस फॉर्म को अपने नजदीकी एलपीजी केंद्र से भी प्राप्त कर सकते हैं।
- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आप फॉर्म में दर्ज जानकारी जैसे आवेदक का नाम, तिथि, स्थान आदि जानकारी दर्ज करके अपने निकट एलपीजी केंद्र में जमा करा दें| साथ में दस्तावेज़ भी जमा करवा दें| दस्तावेज़ के सत्यापन के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन प्राप्त जायेगा।
योजना के लिए पात्रता
उज्ज्वला योजना के लिए निम्न वर्ग का होना जरूरी होता है तभी पात्र घोषित होगा| सरकार का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे आने वाले व्यक्ति को इसके लिए मान्य करना होता है| ऐसा इसलिए जाता हैं, ताकि कोई भी इसका गलत इस्तमान ना कर सके। इसके लिए निम्न कार्य किया जाता है।
(1) सभी दस्तावेजों को एस.ई.सी.सी. द्वारा 2011 के डाटा के साथ मिलाया जाता है।
(2) आवेदन की उम्र 18 साल से अधिक नहीं होना चाहिए।
(3) आवेदक के घर में पहले से कोई अन्य LPG का कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
(4) और यह केवल महिलाओं को ही दिया जाता है जो कि BPL परिवार से संबंध रखती हो।
(5) यह योजना केवल महिलाओ के लिए है।
(6) BPL और राशन कार्ड होना आवश्यक है।
(7) और सभी जानकारी सत्य और ठीक होनी चाहिए।
आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने के लिए अवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है।
- पंचायत अधिकारी या नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रमाणित BPL प्रमाणपत्र
- BPL राशन कार्ड
- एक फोटो ID जैसे की आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड की प्रति
- ड्राइविंग लाइसेंस
- लीज करार
- मतदाता पहचान पत्र
- टेलीफोन, बिजली या पानी का बिल
- पासपोर्ट की प्रति
- राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
- राशन कार्ड
- फ्लैट आवंटन / कब्ज़ा पत्र
- आवास पंजीकरण दस्तावेज
- LIC पालिसी
- बैंक / क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
कागजात संबंधी ध्यान देने योग्य बात
नोट- जरूरी नहीं कि ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाए| इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप एलपीजी वितरण केंद्र पर संपर्क कर सकते है |
योजना का महत्वपूर्ण लिंक
पंडित जवाहर लाल नेहरु द्वारा कहा गया मशहूर वाक्य “लोगों को जगाने के लिये”, महिलाओं का जागृत होना जरुरी है। एक बार जब वो अपना कदम उठा लेती है, तो परिवार आगे बढ़ता है, गाँव आगे बढ़ता है और राष्ट्र विकास की ओर उन्मुख होता है।
हमारे देश में हमारी सरकार ने बहुत सारी योजनाएं चलाई है जिससे गरीबों/मध्य वर्गी लोगो को काफी मदद मिलती है। उसमें यह “उज्ज्वला योजना” गरीब महिलाओ के जीवन को आसान बनाने के लिए अति महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है। आज प्रत्येक उन गरीब महिला के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ जाती है जब वो इन योजनाओं का लाभ उठाती हैं |”उज्ज्वला” का शाब्दिक अर्थ ही है उजाला करना इस योजना से महिलाए अपने जीवन को उज्वल और स्वस्थ कर रही है ये योजना सभी गरीबों के जीवन के लिए अशुद्ध हवा से शुद्ध हवा की ओर ले जाकर अपने आप को स्वस्थ रखना है।
Leave a Reply