Happy Raksha bandhan Messages for Sister in hindi – रक्षा बंधन जिसे हम राखी भी कहते हैं, भाई बहिन के प्यार का दिन, Raksha Bandhan उत्सव को मनाने के लिए लोग बहुत उत्सुक रहते हैं, हर उम्र के लोग Raksha bandhan Festival को बहुत ही प्रसन्नता के साथ मनाते हैं.
रक्षा बंधन के त्यौहार का सभी बहिने बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहीं है क्योंकि यह त्यौहार जल्द ही आने वाला है, तो आइये इस खुशी के मौके पर इस भाई बहिन के प्यारे रिश्तों की सौगात Raksha bandhan messages for Sister in hindi के रूप में लेकर आये हैं।
मुझे उम्मीद है कि आपको रक्षा बंधन की ये शुभकामनां सन्देश मय फोटो के बहुत पसंद आयेंगे. आप इन प्यारे Raksha bandhan messages को सभी के साथ शेयर कीजिये और इस उत्सव का आनन्द लीजिये. तो देर किस बात की चलिये आगे पढ़कर इन्हे जल्दी से Send करते हैं.
Read More– Happy Raksha Bandhan Quotes Brother
Raksha Bandhan messages for Sister in hindi । Happy raksha bandhan messages brother । raksha bandhan sms in hindi । rakhi message for sister & Brother । rakhi greetings messages । message on raksha bandhan
याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना,
तेरी मीठी से आवाज में भइया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आयी है राखी लेकर दीदी,
यही है भाई-बहन का त्यौहार का तराना.
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.
****
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड
पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें
Read More- Images of raksha bandhan
Raksha Bandhan messages for Sister & brother in hindi
रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा सम्बन्ध
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें
याद है हमे वो हमारा बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही तो होता है भाई बहिन का प्यार,
और उसी प्यार को बढ़ाने आया है
ये रक्षा बंधन का त्यौहार.
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.
रक्षाबंधन का त्यौहार हैं
हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं
बंधा एक धागे में
भाई बहन का प्यार हैं
हैप्पी रक्षाबंधन
आसमान पर सितारे जितने,
उतनी जिंन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे,
दुनिया की हर खुशियां हो तेरी,
रक्षा बंधन के दिन भगवान से बस यही दुआ है मेरी.
Raksha Bandhan messages for Sister in hindi । Happy raksha bandhan messages brother । raksha bandhan sms in hindi । rakhi message for sister & Brother । rakhi greetings messages । message on raksha bandhan
याद हैं हमे हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई-बहन का प्यार और
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं
रक्षाबंधन का त्यौहार
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई
रंग बिरंगें मौसम में सावन की घटा छायी हैं,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी हैं,
बहुनों के हाथों से सजी आज भाई की कलाई
सभी मेरे प्यारे देशवासियों को रक्षा बंदन की बंधाई।
****
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन
हे ईश्वर में तुझे बहुत प्यार करता हूं,
तुझपर में अपना सबकुछ न्यौछावर करता हूं,
पर मैं अपनी बहन पर तुझसे भी ज्यादा विश्वास करता हूं.
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनां दीदी.
****
आज का दिन बहुत ख़ास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है
हैप्पी रक्षाबंधन
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमें,
खुशियां तुम्हे चारो ओर हों
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
मेरा प्यारा भइया इस बहना को कुछ घूस तो दो…
ये मैसेज सभी कंजूस भाईयों के नाम.
****
सावन का माह झरे रिमझिम फुहार
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई
ना पापा की मार से
ना दोस्तों की फटकार से
ना लड़कियों के इनकार से
ना चप्पलों की बौछार से
आप जैसे आशि़क सुधरते हैं…
सिर्फ राखी के त्यौहार से….
****
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
****
चंदन की लकड़ी और फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भाईयों की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार!!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षा बंधन की शुभकामनायें
****
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
हैप्पी रक्षाबंधन
Read More – Raksha bandhan massages in hindi
Raksha Bandhan messages for Sister in hindi । Happy raksha bandhan messages brother । raksha bandhan sms in hindi । rakhi message for sister & Brother । rakhi greetings messages । message on raksha bandhan
Leave a Reply