Ram navami status in hindi: रामनवमी का त्यौहार नवरात्रि के नवें दिन बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. हिन्दु धर्म के अनुसार इस दिन भगवान श्री रामचन्द्र जी का जन्म हुआ था इसी कारण इस दिन को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। भगवान श्री राम चंद्र विष्णु के सातें अवतार माने जाते हैं, भगवान राम राजा दशरथ और महारानी कौशल्या की संतान के रूप में धरती पर जन्मे थे। राम नवमी के दिन आप अपने परिवार व दोस्तों को Ram navami status in hindi, quotes hindi font, shayari hindi, wishes in hindi language, sri rama navami wishes, sri rama navami images for whatsapp, happy ram navami wishes images, happy sri rama navami images hd , sri rama navami sms in hindi, ram navami shayari hindi, ram navami hindi status भेजकर शुभकामनाएं दें।
इसे भी पढ़ें- Happy Sri Rama Navami images HD
Happy Ram Navami 2018 Status in Hindi: Best Quotes, SMS, Shayari, WhatsApp GIF images Messages, Facebook Status & Greetings to celebrate Rama Navami!
क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई
Happy Ram Navami Quotes hindi font with images
राम जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है राम जी के द्वार
कुछ ने कुछ जरूर मिलता है
राम नवमी की हार्दिक बधाई
Best Ram Navami shayari hindi with images
राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
Ram Navami wishes in hindi language
निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई
Read More- Sri Rama Navami wishes in Hindi
Happy Ram Navami hindi wishes & Greetings
राम न जाने हिन्दू क्या
राम न जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तों की
जिनके कर्मों में धर्म हैं
जिनकी वाणी में सत्य हैं
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिसके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता है
राम तो बस उसी में मिलता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
Happy Sri Rama Navami wishes in hindi
श्री राम के चरण कमल पर
सिर झुकाए और जीवन में
हर खुशी पाएं
रामनवमी की बधाई हो!
Happy Sri Rama Navami images for whatsapp
श्री रामचन्द्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक बधाई
Happy ram navami wishes images
अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
राम नवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
Happy sri rama navami images hd with Taxt
राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिए
इस दिन को सार्थक बनाएँ
अपने अंदर के रावण को मिटायें
राम नवमी की हार्दिक बधाई
इसे भी पढ़ें- Navratri Colours for Nine Days in hindi
Happy Sri Rama navami sms in hindi
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है,
राम नवमी की बधाई!
Ram navami shayari hindi
आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सौम्य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
राम नवमी मुबारक हो!
Read More–
- Happy Durga Ashtami Images with shayari
- Durga ashtami wishes in hindi
- Navratri Wishes in Hindi
- Happy Navratri images for whatsapp
Happy Ram Navami status in hindi । ram navami quotes hindi font । ram navami shayari hindi । ram navami wishes in hindi language । ram navami hindi wishes । sri rama navami images for whatsapp । happy ram navami wishes images । happy sri rama navami images hd
Leave a Reply