Shayari for Teachers in hindi on Teachers Day । Teachers day ki shayari । teacher day shayari । teacher student shayari । teacher day shayari in hindi pdf
Read More– Happy Teachers Day HD Images
Shayari for Teachers in hindi on Teachers Day
माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण।
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
—-
शिक्षक बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब शिक्षक की ही देन हैं
हैप्पी टीचर्स डे
—-
जीव में कुछ पाना हो तो
शिक्षक का सम्मान करो
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
—-
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर हैं,
ये कबीर बतलाते हैं,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
—-
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण।
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
—-
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान।
गुरुमंत्र को करे आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
—-
गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान।
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
—-
गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूँ पाय।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
—-
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझाते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
Shayari for Teachers in hindi on Teachers Day । Teachers day ki shayari । teacher day shayari । teacher student shayari । teacher day shayari in hindi pdf
शांति का पढ़ाया पाठ
अज्ञानता का मिटाया अंधकार
शिक्षक ने सिखाया हमें
नफरत पर विजय हैं प्यार
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
—-
आपसे से सीखा और जाना
आप को ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने
कलम का मतलब भी आपसे जाना
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
—-
शिक्षक दिवस के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तुझे ही अर्पण मेरे प्राण
हैप्पी टीचर्स डे
—-
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
—-
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
—-
दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
—-
संस्कार की सान पर, गुरु धरता है धार।
नीर-क्षीर सम शिष्य के, कर आचार-विचार।।
हैप्पी टीचर्स डे
—-
गुरु से भेद न मानिये, गुरु से रहें न दूर।
गुरु बिन ‘सलिल’ मनुष्य है, आँखें रहते सूर।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
—-
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे
शिक्षक दिवस के दिन करते हैं आभार सलाम से
—-
जो बनाये हमे इंसान
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
—-
अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरू,
जीवन की रहा दिखाने वाला गुरू,
इंसान को इंसान बनाता है गुरू.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Read More- Teacher day shayari hindi me 2020
Shayari for Teachers in hindi on Teachers Day । Teachers day ki shayari । teacher day shayari । teacher student shayari । teacher day shayari in hindi pdf
Leave a Reply