नमस्कार दोस्तो एक वार फिर आपका मेरे इस लेख में आपका स्वागत है। दोस्तो आज हम आपको उन ब्लॉगर्स के वारे में बताने जा रहा हूं जो इंडिया के है और उन्होंने ब्लागिंग के क्षेत्र में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है। आज उनकी कमाई महीने की लाखों में है। इनमें से ज्यादातर लोगों ने स्वयं अपना ब्लॉग या बेवसाइट बनाकर अपनी काबिलियत और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। तो आइये जानते हैं ऐसे ही भारतीय 10 ब्लॉगर्स के बारे में।
Top 10 Highest earning Indian bloggers & Thair Blogging Earnings
1-हर्ष अग्रवाल
मासिक कमाई – करीब $ 182,700 / month
ब्लॉग/ बेवसाइड – shoutmeloud.com
Alexa Global Rank:10,252( May 2018)
आज हर्ष अग्रवाल ऑनलाइन ब्लॉगिंग के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध नाम है, उनका ब्लाग ShoutMeLoud.com जो एक टेक्नोलॉजी से रिलेटिड है। हर्ष ने ब्लॉगिंग की शुरूआत वर्ष 2008 से की थी जो आज बहुत लोकप्रिय हो गये हैं। वह मुख्यतः Blog, How Make website, WordPress और How To Make Mony online के बारे में Article लिखते हैं।
2-श्रद्धा शर्मा
मासिक कमाई – करीब $ 165,510 / month
ब्लॉग/ बेवसाइड – yourstory.com
Alexa Global Rank: 9625(May 2018)
इस सूची में दूसरा नाम है श्रद्धा शर्मा जो कि Blogging के क्षेत्र में एक उभरता हुआ चेहरा हैं। उन्हे दुनियाभर में उनकी वेबसाइड Yourstory.com के लिए जाना जाता है। उन्होंने भी वर्ष 2008 से ब्लॉगिंग स्टार्ट की थी। वह मीडिया से रिलेटिड आर्टिकल लिखती हैं।
3-अमित अग्रवाल
मासिक कमाई – करीब $ 44,310 / month
ब्लॉग/ बेवसाइड – Labnol.org
Alexa Global Rank: 14747(May 2018)
दोस्तो अमित अग्रवाल जो कि नई दिल्ली के रहने वाले हैं ब्लॉगिंग दुनिया के किंग माने जाते हैं। उनसे Inspired होकर बहुत से लोगों ने अपना Career ब्लॉगिंग के क्षेत्र में स्टार्ट किया और आज वह बहुत सक्सेसफुल हैं। उन्होंने कम्प्यूटर सांइस से इंजीनियरिंग की है और आज वह फुल टाइम ब्लॉगर है। वह डिजीटल रिलेटेड ब्लॉग लिखते हैं।
4-इमरानुद्दीन
मासिक कमाई – करीब $ 40,950 / month
ब्लॉग/ बेवसाइड – alltechbuzz.net
Alexa Global Rank: 60257(May 2018)
इस लिस्ट में इमरान का नाम बहुत खास है क्योंकि वह इस लिस्ट में सबसे कम उम्र के ब्लागर हैं जिन्होने Top 10 ब्लॉगर्स में अपनी जगह हासिल की है। यह Alltechbuzz.net के नाम से ब्लॉग चलाते हैं।
9-फैजल फारूकी
मासिक कमाई – करीब $ 44,220 / month
ब्लॉग/ बेवसाइड – mouthshut.com
Alexa Global Rank: 16,943 (May 2018)
फैजल फारूक़ी Mouthsut.com के फाउडर है। हालांकि यह कोई ब्लॉग नहीं है बल्कि यह एक उपभोक्ता अनुसंधान और सेवाएं देने वाला वेब पोर्टल है।
5- वरूण कृष्णन
मासिक कमाई – करीब $ 34,830 / month
ब्लॉग/ बेवसाइड – fonearena.com
Alexa Global Rank: 24126(May 2018)
इस लिस्ट में पांचवा नाम है वरूण कृष्णन का जो कि टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से रिलेटिड फेमस वेबसाइट Fonearena.com चलाते हैं।
6-मालिनी अग्रवाल
मासिक कमाई – करीब $ 26,850 / month
ब्लॉग/ बेवसाइड – missmalini.com
Alexa Global Rank: 71,494 (May 2018)
फैशन और बॉलीबुड न्यूज & गॉसिप्स से रिलेटिड वेबसाइड Missmalini.com जिसे मालिनी अग्रवाल चलाती हैं। आज के समय यह वेबसाइड बॉलीवुड और फैशन के क्षेत्र में सबसे बड़ी और विश्वसनीय मानी जाती है।
7-अरूण अग्रवाल
मासिक कमाई – करीब $ 24,150 / month
ब्लॉग/ बेवसाइड – trak.in
Alexa Global Rank: 62,384(May 2018)
इस लिस्ट में सातवें नम्बर पर आते हैं trak.in के संस्थापक अरूण प्रभुदेसाई। वह Technology, Telecom, Internet and Mobile से रिलेटिड Article लिखते हैं। उन्होंने अपनी इस बेवसाइड पर वर्ष 2007 से Blogging स्टार्ट की थी, जो कि आज Technology के क्षेत्र में बहुत बड़ी वेबसाइड बन गयी है।
8-आषीश सिन्हा
मासिक कमाई – करीब $ 5,100 / month
ब्लॉग/ बेवसाइड – nextbigwhat.com
Alexa Global Rank: 207,039(May 2018)
आषीश सिन्हा जिन्होने याहू और आईबीएम जैसे बड़े ब्रॉडों में काम किया है, आज उनका नाम भी पॉपुलर Bloggers में गिना जाता है। Tech, Start-ups, and Entrepreneurship से रिलेटिड Article लिखते हैं।
10-श्रीनिवास तमाडा
मासिक कमाई – करीब $ 5,580 / month
ब्लॉग/ बेवसाइड – www.9lessons.info
Alexa Global Rank: 7138,906 (May 2018)
हमारी इस लिस्ट में आखिरी जो नाम है वह है चेन्नई के रहने वाले आशीष तमारा का है जो प्रोग्रामिंग और डेवलपमेंट के बारे में Article लिखते हैं।
नोट- दोस्तो उम्मीद है आपको Top 10 Highest earning Indian bloggers 2018 & Thair Blogging Earnings पसंद आयी होगी। उम्मीद करता हूं कि आप Top earning blogs in india की इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ Facebook पर शेयर करना नहीं भूलें। इससे उन्हे भी Inspiration मिलेगी।
Leave a Reply